लोहरदगा। उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट हेल्थ एक्शन प्लान से संबंधित आवश्क बैठक आयोजित हुई।
बैठक में सिविल सर्जन, लोहदगा द्वारा बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में लोहरदगा जिला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा स्वास्थ्य उप केंद्र स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार हेतु डिस्ट्रिक्ट हेल्थ एक्शन प्लान तैयार करने का निदेश प्राप्त है। इस प्रस्ताव में व्यय होने वाली राशि का भुगतान 15वें वित्त आयोग द्वारा उपलब्ध कराया जाना है।
सिविल सर्जन द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए तैयार किया गया डिस्ट्रिक्ट हेल्थ एक्शन प्लान प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुत किये गये प्लान पर विस्तृत विचार विमर्श एवं चर्चा के पश्चात् जिला स्तरीय समिति द्वारा प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया।
बैठक में प्रधान, कार्यकारी समिति जिला परिषद् सुनैना कुमारी, सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार सुबोध, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनुराधा कुमारी, नगर परिषद् कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, एनआरएचएम डीपीएम नाजिश अख्तर समेत अन्य उपस्थित थे।