लोहरदगा। मारवाड़ी युवा मंच लोहरदगा के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए लगातार कार्यक्रम किए जाते रहे हैं उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए चार पहिया वाहनों में कार डस्टबिन निशुल्क वितरण के कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ लोहरदगा नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार एवं नगर प्रबंधक विजय कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से की गई, कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने मंच के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि मंच के द्वारा कारबिन वितरण एक अच्छी पहल है कार में जमा होने वाले बिस्कुट,चॉकलेट के रेपर फल के छिलके को अब लोग सड़कों पर नहीं फेकेंगे जिससे स्वच्छता को बल मिलेगा।नगर प्रबंधक विजय कुमार ने सभी कार मालिकों से अपील करते हुए कहा कि कारबिन अवश्य लगवाएं। राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित शिक्षक किशोर कुमार वर्मा एवं मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष दीपक सराफ ने इस अनूठी पहल के लिए मंच को धन्यवाद दिया। मंच अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा ने बताया की सर्वप्रथम गुदरी बाजार में लगभग सौ पीस कार डस्टबिन का वितरण किया गया।दुसरे चरण में पावरगंज चौक उसके उपरांत अलग-अलग चौक-चौराहों में कम से कम पाँच सौ पीस वितरण का लक्ष्य है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके और लोग स्वच्छता को लेकर ज्यादा जागरूक हों एवं हमारे स्वच्छ,स्वस्थ और सुंदर लोहरदगा का निर्माण हो। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच अध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा,मंच सचिव अनुराग पोद्दार,उपाध्यक्ष विकास सर्राफ,चंदन राजगढ़िया,सह सचिव निशांत सराफ,शुभम शर्मा सह कोषाध्यक्ष आशीष पोद्दार, रुपेश चौधरी,रोमिल बंका,शशांक बर्मन,हेमंत कुशवाहा,रत्नेश कुशवाहा,भूषण कुमार,निलेश बर्मन,अतुल सराफ,चिंटू तमेडा एवं अन्य का योगदान रहा।
स्वच्छ,स्वस्थ,सुंदर एवं समृद्ध हो अपना लोहरदगा:जय प्रकाश शर्मा
