भंडरा।लोहरदगा। प्रखंड के मसमानो पंचायत अंतर्गत बेदाल तासिल कचहरी भवन में बुधवार को राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर राजस्व से संबंधित उत्तराधिकारी बटवारानामा के आधार पर दाखिल खारिज के लिए प्लॉट अद्यतन, पिछला भुगतान लगान रसीद, खतियान अपलोड नहीं रहने के कारण ओटीपी से संबंधित लगान रसीद के निराकरण के लिए पंचायत के लोग आए। शिविर में सीओ दिनेश प्रसाद गुप्ता,सीआई अरुण प्रसाद, हल्का कर्मचारी अबुल हसन,नेहा कुमारी,फेकुवा उराँव, कंप्यूटर ऑपरेटर रवि कुमार,उपस्थित हुवे। मौक़े पर सीओ ने कहा कि ग्रामीणों की समस्या के निराकरण के लिए अंचल कार्यालय द्वारा पंचायतवार शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्या का निराकरण किया जा रहा है। अन्य पंचायतों में भी राजस्व शिविर का आयोजन कर लोगो को सहूलियत प्रदान की जाएगी । मौके पर कई ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को भी रखा। इस मौके पर सीओ दिनेश प्रसाद गुप्ता,सीआई अरुण प्रसाद ,हल्का कर्मचारी अबुल हसन,फेकुवा उराँव,नेहा कुमारी,अमीन सुमित जसवाल,रवि कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद थे ।
ग्रामीणों के जमीन सम्बंधित समस्यों के निराकरण के लिए किया गया है शिविर का आयोजन : दिनेश प्रसाद
