लोहरदगा l नदिया हाई स्कूल स्थित मिनी स्टेडियम में डे बोर्डिंग क्रीडा प्रशिक्षण केंद्रों में प्रवेश हेतु जिले में प्रशिक्षुओं के चयन के लिए प्रतिभा चयन प्रतियोगिता आयोजन का आज अंतिम दिन था । तीन दिवसीय चयन प्रतियोगिता खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के द्वारा संचालित था। जिला स्तर पर बढ़िया प्रदर्शन करने वाले 40 बच्चों का चयन टेक्निकल टीम द्वारा मिले अंक पर होगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता से चयनित छात्रों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने हेतु आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों में रहेंगें। इस डे बोर्डिंग फुटबॉल , डे बोर्डिंग एथलेटिक प्रतिभा खोज के समापन के मौके पर खेल विभाग के लखन राम,शिक्षक प्रतिनिधि शैलेंद्र सुमन, मुमताज़ अहमद, टेक्निकल अरुण राम,एथलेटिक्स कोच नम्रता भगत, शिशिर बखला,आरिफ अंसारी, मनोज गोप, सोमा उरांव,चोंहस उराँव,हुसैनी लोहार,एनामुल हक का योगदान रहा।