लोहरदगा। छत्तीसगढ़ निवासी आलोक वर्मा रांची रिम्स में इलाजरत एवं अरकोसा डुमर टोली लोहरदगा निवासी राजेश उरांव की पत्नी संगीता उरांव सदर अस्पताल में इलाजरत डॉक्टर ने दोनों को खून की कमी बताई परिवार के लोग जय श्रीराम समिति से संपर्क किऐ,समिति ने तत्काल पहल करते हुए समिति सदस्य क्रमश: नरेंद्र कुमार महतो एवं दीप नारायण सिंह ने एक- एक यूनिट ब्लड देकर उक्त पीड़ित मरीज की जान बचाई l
कार्यकारी अध्यक्ष ओम महतो ने कहा कभी दूसरों के दुख में शामिल होकर देखें मन को सुकून महसूस होता है जो खुद के पीडा़ को ना देख,दूसरों की पीड़ा को देखें , इसी को सच्ची सेवा कहते हैं l सेवा की ललक ही तो है दिन तो दिन रातों में भी समिति के लोग जान बचाने के लिए तत्पर रहते हैं इस तरह की सेवा समिति के सभी सदस्यों मे देखी जाती है जिसके कारण हजारों लोगों की जान बचाई गई,जो समाज के लिए सुखद है।
पीड़ित परिवार ने समिति का आभार प्रकट करते हुए समिति से जुड़ने की बात कही l
मौके पर कृतार्थ वर्मा, करमा उरांव, भीम महतो,सिम्फुरसा केरकेट्टा,राजेश उरांव आदि मौजूद थे l