लोहरदगा। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन कि 2022 अधिवेशन गोविंदपुर में बैडलक ग्रीन रिसोर्ट पर संपन्न हुई,यह अधिवेशन रेनू दुदानी जी के तत्वधान में की गई थी, अधिवेशन पर राष्ट्रीय महिला सम्मेलन के अधिकारी एवं झारखंड प्रांत के शाखाओं की महिलाएं उपस्थित हुई, इस अधिवेशन पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन लोहरदगा शाखा की कार्यवाहक अध्यक्ष शकुंतला राजगढ़िया,कोषाध्यक्ष कल्याणी पोद्दार,सह सचिव ममता बंका उपस्थित हुई, अधिवेशन पर इन सभी अधिकारियों को अंग वस्त्र,बैच,पुष्प देकर सम्मानित की गई,और लोहरदगा जिला को श्रेष्ठ बाल विकास के लिए,पर्यावरण के लिए,नेत्रदान हेतु एवं शाखा सम्मान के लिए उत्कृष वार्ड से नवाज कर पुरस्कृत किया गया,इस अधिवेशन में लोहरदगा शाखा को 5 वार्ड मिलने पर शकुंतला राजगढ़िया ने हर्ष व्यक्त करते हुए कही,कि यह हमारी शाखा की सभी बहनों का मेहनत का फल है,सर्वश्रेष्ठ पुरस्कृत होने पर लोहरदगा जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा की,समाज हर सामाजिक कार्य क्षेत्रों में अच्छे कार्य कर लोहरदगा जिला का नाम प्रांत के साथ-साथ राष्ट्रीय तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराना यह गर्व की बात है,इस अधिवेशन पर लोहरदगा शाखा की कार्यवाहक अध्यक्ष शकुंतला राजगढ़िया,कोषाध्यक्ष कल्याणी पोद्दार,सह सचिव ममता बंका आदि वहां उपस्थित हुई!
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के अधिवेशन पर किया गया पुरस्कृत
