लोहरदगा l झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सह पूर्व विधायक सुखदेव भगत नगर परिषद के अध्यक्ष अनुपमा भगत अपने परिवार के साथ 97 वां सालाना उर्स के मुबारक मौके पर हजरत बाबा दुखन शाह के मजार पर चादर पोशी की साथ में नगर परिषद उपाध्यक्ष रऊफ अंसारी प्रदेश युवा कांग्रेस के नेता अभिनव सिद्धार्थ शास्वत सिद्धार्थ नीतीश सिन्हा ने भी चादर पोशी की। चादर पोशी कर सुखदेव भगत ने बाबा से लोहरदगा में अमन भाईचारा और तरक्की की दुआ मांगी सुखदेव भगत ने कहा की हजरत बाबा दुखन शाह धर्म और मजहब से उठकर हमें इंसानियत का पाठ पढ़ाते हैं इसलिए बाबा का मजार पर हर धर्म और मजहब के लोग चादर पोशी करते हैं। इस इस अवसर पर चादर पोशी में गुलाम मुर्तजा खलीफा राजू कुरैशी शाहिद अहमद बेलू फारुख कुरेशी तनवीर अहमद युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कार्तिक कुजुर सत्यजीत सिंह दुर्गेश कुमार अनवर अंसारी मोईन अंसारी सफिजूल अंसारी महताब आलम माजिद चौधरी वीरेंद्र यादव किशोर उरांव आदिवासी सेल के मनोज भगत आदिवासी विकास परिषद के फुलदेव उराँव संजीव साहू उदय केसरी सोनू कुरैशी आदि काफी संख्या में लोग शरीक हुए।
सुखदेव भगत और अनुपमा भगत अपने परिवार के साथ की चादर पोशी
