लोहरदगा। एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा लोहरदगा के प्रतिनिधिमंडल विभिन्न मांगों को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सह पूर्व विधायक सुखदेव भगत से मिला
पारा शिक्षक ने कहा की मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है एवं CVV में नाम जोड़ने के लिए बात कही पारा शिक्षकों ने कहा कि पीड़ित पारा शिक्षक दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र के अत्यंत आदिवासी गरीब शिक्षक है वे पहले भी अनेक जनप्रतिनिधि से अपनी व्यथा प्रकट कर चुके हैं परंतु उनका निदान नहीं हुआ है सुखदेव भगत ने उनकी व्यथा एवं मांग को गंभीरता पूर्वक सुना एवं उन्हें आश्वस्त किया की संबंधित पदाधिकारी एवं माननीय मंत्री से मिलकर उनकी समस्याओं के निदान का पहल करेंगे प्रतिनिधिमंडल में जसीम अंसारी लाल उमाशंकर सहदेव फुलदेव भगत गणेश्वर भगत महेंद्र भगत रामचंद्र उरांव तुलसी भगत विनोद कुजूर रामदयाल उराँव सावना उराँव सहित दर्जनों शिक्षक थे।
शिक्षक संघर्ष मोर्चा विभिन्न मांगों को लेकर सुखदेव भगत से मिला
