भंडरा/लोहरदगा। राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान के पहले दिन रविवार को प्रखंड के शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी गयी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा में स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉ निरुपमा टोपनो,प्रबंधक मैरी बेक ने नौनिहालों को पोलियो की दवा खिलाकर अभियान की शुरुआत की। मौके पर डॉ निरुपमा टोपनो ने संबोधित करते हुए कहा कि पोलियो को समूल नष्ट करने के लिए पोलियो की दवा आवश्यक है इसलिए शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाना चाहिए। उन्होंने माताओं से आग्रह किया कि पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलायें। उन्होने कहा कि पोलियो से बच्चों के जीवन को सुरक्षित रखने के लिए सभी को सहयोग करना चाहिए। तभी हम इस मिशन में पूरी सफलता प्राप्त कर सकते हैं। डॉ. निरुपमा ने बताया कि प्रखंड में 12829 बच्चों को दवा देने का लक्ष्य है। जिसके लिए 71 बूथ 4 ट्रांजिट टीम बनाया गया है। अभियान को सफल बनाने के लिए 203 स्वास्थ्य कर्मी एव 10 सुपरवाइजर नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया के लक्ष्य पूरा करने के लिये सोमवार व मंगलवार दो दिनों तक स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर बच्चो को पल्स पालियों की दवा पिलाई जाएगी।
घर घर जाकर पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक
