लोहरदगा। कुडू प्रखंड अंतर्गत, सुंदरू पंचायत में दिनांक 27/2/22 दिन रविवार को सुकमार ग्राम में विश्व हिन्दू परिषद का एक बैठक रखा गया। जिसमें संबोधन के उपरांत अपने धर्म जागरण से लेकर अनेक प्रकार की हिंदू धर्म संबंधित एवं सनातन सत्य से संबंधित बातों को बताया गया, बताया गया कि, सनातन ही एकमात्र सत्य धर्म है, इसका कोई विकल्प ना तो प्राकृतिक में, और ना ही इस ब्रह्मांड में मौजूद है। इसलिए हम सभी सनातनीयों को अपने सनातन धर्म के प्रति सजग एवं धर्म प्रसार की आवश्यकता है ।क्योंकि सनातन ईश्वर यकृत धर्म है। मौके पर उपस्थित विश्व हिंदू परिषद लोहरदगा जिला के धर्म प्रसार प्रमुख बाबा सतीश पांडे, धर्म योद्धा श्रीमान उमेश कुमार सिंह जी, सारथी मनोज माली जी, जयपाल कुमार साहू, इंद्र कुमार साहू, मनोज उरांव, लाल अमरेश नाथ शाहदेव, मनोज उरांव ,लालू प्रसाद, जितेंद्र महतो, रोहित वर्मा, मोहित कुमार, बिगु राम, बनवारी मुंडा, बलराम सिंह, मनोज पांडे, हीरा उरांव, सुरेश भगत, कन्हाई महली एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित थे।
पूरे ब्रह्मांड में एक और एक मात्र ईश्वर यकृत धर्म सत्य सनातन ही है
