लोहरदगा। जिला उद्यान पदाधिकारी एमलेन पुर्ति, उपायुक्त कार्यालय के गोपनीय शाखा में कार्यरत पीतांबर महतो और स्थापना शाखा के यदु उरांव आज सेवानिवृत्त हो गये। इस अवसर पर आज समाहरणालय सभागार में एक विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त होनेवाले पदाधिकारी व दोनों कर्मियों को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी गई।
इस मौके पर आज उपायुक्त ने कहा कि सरकारी सेवा में सभी लोगों को सेवानिवृत्त होना पड़ता है। आप सभी ने अपनी नौकरी ईमानदारी से की। आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं। आज से अपने नये जीवन की शुरूआत करें। कभी भी कोई तनाव ना लें और अपने परिवार को पूरा समय दें। जो कार्य अधूरे रह गये हैं उन्हें पूर्ण करें।
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी बिरसाय उरांव, अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, जिला स्थापना उप समाहर्ता अमित बेसरा, समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी व सभी कर्मीगण उपस्थित थे।