लोहरदगा। बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान लोहरदगा द्वारा संचालित छह दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का समापन किया गया साथ ही 10 दिवसीय अगरबत्ती निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।इस मौके पर अग्रणी जिला प्रबंधक श्री एस के नाग ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया ।उन्होंने कहा की प्रशिक्षण ही एक ऐसा माध्यम है जिससे ज्ञान, कौशल, हुनर आदि में वृद्धि किया जा सकता है उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को बैंक के बारे में बताते हुए हर संभव मदद देने की बात कही दूसरी तरफ उन्होंने 10 दिवसीय अगरबत्ती निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया उन्होंने कहा इंसान हर काम को कर सकता है बशर्ते उनके अंदर उस काम को करने का आत्मविश्वास हो। अगरबत्ती निर्माण एक ऐसा स्वरोजगार है जिससे घर पर ही शुरू करके अच्छी आमदनी कमा सकते हैं आज अगरबत्ती की मांग हर जगह है घर, मंदिर ,मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च सभी जगह अगरबत्ती की अच्छी मांग है अगर अच्छी क्वालिटी की अगरबत्ती का निर्माण किया जाए तो इससे अच्छी आमदनी हो सकती है उन्होंने सभी से इस प्रशिक्षण को अच्छी तरह से करने को कहा। मौके पर संस्थान के संकाय सदस्य ने संस्थान के विषय के बारे में बतलाते हुए प्रशिक्षण की गुणवत्ता के बारे में बताया उन्होंने प्रशिक्षुओं को समय से प्रशिक्षण लेने को कहा इस मौके पर संस्थान के दीपक कुमार, राजीव कुमार, सौरभ तिवारी, प्रहलाद भगत आदि मौजूद थे।
बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा छह दिवसीय कार्यक्रम का किया गया समापन
