भंडरा/लोहरदगा l मुख्यपथ में नावडीहा चौक के समीप अज्ञात टैंकर बिजली सड़क किनारे झूले बिजली लाइन तार को खींचते हुए एक युवक को चपेट में ले लिया।
घायल युवक बलसोता निवासी सरीफ अंसारी के 24 वर्षीय पुत्र समशेर अंसारी बताया जा रहा है।
जो कि टैंकर तार मे फंसता चला गया और युवक इसके चपेट में आकर तार मे खींचते चला गया और रोड किनारे खड़े एक खड़े बाइक मे घुस गया जिसमे शरीर का अगला हिस्सा बाइक के ब्रेक मे घूस गया और जा कार बांह की हड्डी मे जा फंसा। मौके पर भंडरा थाना एसआई सावित्री कच्छप और पुलिस के मौजूदगी में ग्रेज के मैकेनिक और स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा ब्रेक समेत गम्भीर अवस्था में इलाज हेतु युवक को ले जाया गया। घायल युवक को भंडरा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। मौके पर भंडरा पुलिस टैंकर का पता करने मे जांचपड़ताल में जुट गई है।