लोहरदगा/भंडरा । अधिसूचना जारी होने से पूर्व पंचायत चुनाव की तैयारी करने को लेकर भंडरा प्रखंड कार्यालय में बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बीएलओ पर्यवेक्षकों की बैठक हुई। मौके पर बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि सभी बीएलओ अपने-अपने मतदाता सूची में त्रुटि सुधार कर लें। साथ ही मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर पेयजल, बिजली, रैंप, साफ-सफाई, नेटवर्क सबंधित समस्याओं का निराकरण कराना सुनिश्चित कराएं। साथ ही उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव की अधिसूचना आने से पूर्व सभी तरह की तैयारी पूरी कर लें। उन्होंने पर्यवेक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी बीएलओ को मतदान से पूर्व होने वाली गतिविधियों की जानकारी देना सुनिश्चित करें। ध्यान रखें कि पंचायत चुनाव में एक भी मतदाता मतदान देने से वंचित ना रहे। इसके लिए मतदाताओं को भी जागरुक करें। मौके पर मिथिलेश कुमार, अनिल कुमार, दानिश मेराज, रउफ अंसारी, सुदर्शन लकड़ा सहित बीएलओ पर्यवेक्षक मौजूद थे।
बीडीओ ने बीएलओ संग की बैठक
