खूंटी। जिले के मुरहू थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुल्लू के आसपास पी एल एफ आई के सदस्यों के होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी, जिस सूचना पर पुलिस द्वारा एक विशेष दल का गठन किया गया जो प्राप्त सूचना वाले जगह पर कार्रवाई हेतु पहुंचे जहां से पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पी एल एफ आई के एक उग्रवादी को वसूले गये लेवी के पैसों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। यह गिरफ्तारी उक्त थाना क्षेत्र के ग्राम गुल्लू के पास गुल्लू- लिमडा मोड़ से हुई जो सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में आता है।
वहीं गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस द्वारा पूछताछ के क्रम में खुद को पी एल एफ आई का सदस्य होने का बात स्वीकार किया है, साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से लेवी के वसूले गये कुल पचास हजार दो सौ बीस रुपये नगद एक सी वी जेड मोटरसाईकिल और पि एल एफ आई का चंदा पर्चा व रसीद बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधी रोबर्ट लूगून,पिता सुलेमान लूगून जो पश्चिम सिंहभूम जिले के बंदगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोगा का रहने वाला है। फिलहाल गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।