खूंटी। चौबीस घंटे के भीतर मामले का खुलासा करते हुए अपराधी को किया गया गिरफ्तार, खबरों को विस्तार से बता दें तो बीते सोमवार को पूर्वाह्न में खूंटी के एस.डी.ओ तलाब तक जानेवाले रास्ते में एक उन्नीस वर्षीय युवती की एक अज्ञात अपराधी द्वारा हत्या कर दी गई थी और घटनास्थल से युवती का शव बरामद किया गया था वहीं शव बरामदगी के बाद शहरी क्षेत्रों में भय का माहौल पैदा हो गया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए खूंटी पुलिस के विशेष छापेमारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए महज चौबीस घंटे के भीतर ही मामले को सुलझा लिया गया जहां विभिन्न तकनीकी मदद से अनुसंधान करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ के क्रम में अभियुक्त ने उक्त हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकारते हुए बताया कि, (मृत्तिका) शांति भेंग्रा के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था और इस बीच दोनों में किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी। जिसके बाद आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर सोमवार की सुवह जब शांति भेंग्रा अपने घर सेरेंगडीह से खूंटी के कचहरी मैदान की ओर मॉर्निंग वॉक के लिये निकली थी और तभी जिला मुख्यालय से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर एस डी ओ तलाब जानेवाले रास्ते में शांति भेंग्रा के सर पर हथौड़े से हमला कर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल गिरफ्तार अपराधी रामेश्वर मुंडा, पिता एतवा मुंडा, ग्राम सिरकाडीह, थाना अडकी, जिला खूंटी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा करते हुए अपराधी को किया गिरफ्तार।
