लोहरदगा । जय श्रीराम समिति की बैठक नगर क्षेत्र के शास्त्री नगर (धोडा़ टोली) मे दिलीप पटनायक की अध्यक्षता में,शांति नगर किसको मोड़ सूर्य मंदिर मे कार्यकारी अध्यक्ष दयाशंकर सिंह की अध्यक्षता में एवं बरवाटोली मोटिया मोहल्ला मे अध्यक्ष उदय नायक की अध्यक्षता में बैठक की गई आयोजित बैठक में समिति के मुख्य संरक्षक श्री रमेश उरांव,अनूप गुप्ता,गुप्तेश्वर प्रसाद,जिला कार्यकारी अध्यक्ष ओम महतो, उपाध्यक्ष प्रदीप साहू, अनिल उरांव, विक्की कसेरा,महामंत्री मिथुन तमेडा़ एवं अजय साहू, किस्को प्रभारी चंदन साहू,जिला मंत्री नीरज सिंह,कुडू प्रखंड प्रभारी विनोद साहू,धनु प्रसाद साहू उपस्थित हुए
नववर्ष को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखी जा रही है इस आयोजन को लेकर जय श्रीराम समिति के पदाधिकारी हर मोर्चे पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर रही है ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरों तक समिति की ताबड़तोड़ बैठक हो रही है ज्ञात हो कि 2 अप्रैल दिन शनिवार को भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही है जिसमें पूरे जिले के लोग शामिल हो रहे हैं
मौके पर पंकज कुमार अग्रवाल मयंक ठाकुर,यशस्वी ओझा, अतुल कुमार, कुमार गुप्ता,गणेश शर्मा, धर्मेंद्र उराव राजीव कुमार संजय साहू प्रवीण ठाकुर सुमित कुमार राय गोविंद राम वर्मा रितिक कुमार ऋषभ प्रशांत कुणाल शर्मा मनोज नाम पंकज गुप्ता रोशन कुमार सचिन कुमार बैजनाथ प्रसाद रिशु कुमार अमित सिंह जयेश सिन्हा विशाल गुप्ता नितिन कुमार अभिषेक कुमार आदित्य कुमार राजेश पासवान कौशल दयाल साहू रोहित उरांव सुमित कुमार कृष्णा कुमार राहुल कुमार संदीप कुमार विकास कुमार दुर्गेश पासवान गोलू रितिक उरांव मोहित कुमार विशु कुमार समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे