लोहरदगा l ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान लोहरदगा द्वारा संचालित 30 दिवसीय हाउस वायरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया l यह झारखंड में पहला अवसर है जब कोई आरसेटी ने इस तरह का प्रशिक्षण आयोजित किया हो । इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्रीमती नीलिमा केरकेट्टा , उद्योग विभाग के परियोजना प्रबंधक कुमार रवि शंकर आरसेटी निदेशक श्री मयंक कुणाल कंडुलना ने प्रशिक्षुओं के बीच प्रमाण पत्र वितरित किया मौके पर श्रीमती नीलिमा केरकेट्टा ने हाउस वायरिंग से संबंधित जानकारियां ली साथ ही इस क्षेत्र के महत्व को बतलाया ,उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कुशल वायरिंग करने वालों की अच्छी मांग है एक कुशल मिस्त्री शुरुआत में 15 से 20 हज़ार रु तक कमा सकता है अनुभव हो जाने पर यह कमाई लाखों में हो सकती है यह रोजगार ऐसा रोजगार है जिससे रोजगार सृजन किया जा सकता है। कुमार रवि शंकर ने लोगों को शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत दी जाने वाली ऋण के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि सेवा के क्षेत्र में 10 लाख एवं निर्माण के क्षेत्र में 25 लाख तक ऋण दिए जाते हैं जिसका आवेदन ऑनलाइन किया जाता है। आरसेटी निदेशक द्वारा प्रशिक्षुओं को उद्यमी बनने की सलाह दी साथ ही उन्होंने कहा कि अगले 2 साल तक आरसेटी द्वारा मार्गदर्शन दी जाएगी काम , उन्होंने बैंकों द्वारा हर संभव मदद देने की बात कही। प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षक के रूप में उजैन निवासी श्री क्वाजर हुसैन साइकिल वाला ने अपना योगदान दिया प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेष रूप से अर्थिंग कनेक्शन सीरियल कनेक्शन,सीरीज / डायरेक्ट बोर्ड स्विच वायरिंग, लॉज वायरिंग, गो डाउन वायरिंग, थियेटर वायरिंग,मास्टर स्विच वायरिंग, हैस्पिटल/रूम वायरिंग , थ्री फेज वायरिंग,अनेक बिजली उपकरण,MCB,ELCB, आदि की संपूर्ण जानकारी दी गई। प्रषिक्षण में कार्यक्रम समन्वक श्री राजीव कुमार का विशेष योगदान रहा इस अवसर पर संस्थान के संकाय सदस्य दीपक कुमार कार्यालय सहायक सौरभ तिवारी, प्रह्लाद भगत, के अलावा 23 प्रशिक्षु उपस्थित थे l
30 दिवसीय हाउस वायरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया
