लोहरदगा । सभी एग्जामिनेशन सेंटर में पुलिस और प्रशासन मौजूद रहे। मैट्रिक परीक्षा को लेकर छात्रों में भी खासा उत्साह देखा गया।
कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने को लेकर उड़नदस्ता टीम की मौजूदगी रही जिसमें डीटीओ अमित कुमार बेसरा और भंडरा सीओ दिनेश प्रसाद गुप्ता प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न एग्जामिनेशन सेंटर का भ्रमण करते रहे। एग्जाम में कोई गड़बड़ी ना हो जिसको लेकर परीक्षा के दौरान अंचल निरीक्षक अरुण प्रसाद दंडाधिकारी के रूप में दिन भर मौजूद रहे।
एग्जाम को लेकर लाल बहादुर शास्त्री प्लस टू विद्यालय के प्राचार्य अजय कुमार ने बताया एलबीएस प्लस टू एग्जामिनेशन सेंटर में सीसीटीवी की निगरानी में कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराया जा रहा है। परीक्षा में 75 विद्यार्थी शामिल हुए जबकि 2 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
मैट्रिक परीक्षा कदाचार मुक्त हुआ संपन्न
