लोहरदगा । टाना भगतों ने आज उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण से मिलकर अपनी समस्याएं रखीं। इसमें टाना भगतों ने उत्तराधिकारी नामांतरण, भूमि का म्युटेशन, खतियान सबंधी समस्याएं रखीं जिसमें उपायुक्त द्वारा समस्याओं का निदान सकारात्मक रूप से करने का आश्वासन दिया गया।
टाना भगतों की ओर से अध्यक्ष टेमा टाना भगत, सचिव पती टाना भगत, कोषाध्यक्ष धर्मसहाय टाना भगत समेत बड़ी संख्या में टाना भगत उपस्थित थे।
उपायुक्त से मिले टाना भगत, रखीं समस्याएं
