लोहरदगा । उपायुक्त डॉ बाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में आत्मा शासी निकाय की बैठक की गई । बैठक में -प्रखंड स्तर पर एक एक प्रगतिशील कृषक को 10 हज़ार रुपये का पुरस्कार एवं जिला स्तर पर एक स्वयं सहायता समूह को 20 हज़ार रुपये का पुरस्कारऔर अमरेंद्र प्रसाद वर्मा बी टी एम की संविदा विस्तार पर विचार किया गया। उपायुक्त ने कहा कि प्रगतिशील कृषकों का प्रशिक्षण एवं अन्तरराज्यीय भ्रमण अच्छे-अच्छे जगहों पर होने चाहिए ताकि वहां से कुछ सीख कर आए और स्थानीय किसानों को जानकारी दें ।स्वयं भी आगे बढ़े और अन्य को आगे बढ़ने में मदद करें। यहां लोग कृषि के अतिरिक्त बगवानी में भी अच्छा कर सकते हैं। प्रगतिशील किसान या प्रशिक्षक ही सीख कर आएं। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि 25 किसानों को बनारस तथा उड़ीसा के कटक का भ्रमण कराया जा चुका है। किसान मेला/ किसान गोष्ठी/ फार्म स्कूल आदि के माध्यम से अनुभव का विस्तार किया जाता है ।उपायुक्त ने परंपरागत कृषि को अभिनव तरीके से किए जाने पर सुझाव दिया । जिले के जलवायु एवं भौगोलिक संरचना मिट्टी के आधार पर फसल का चयन कर बढ़ावा दिए जाने पर बल दिया ।खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों पर चर्चा की गई ।
आज की बैठक में उप विकास आयुक्त गरिमा सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष सुनैना कुमारी ,जिला कृषि पदाधिकारी शिव कुमार राम, जिला सहकारिता पदाधिकारी जगमनी टोप्पो, उद्योग महाप्रबंधक नीलम केरकेट्टा, जिला पशुपालन पदाधिकारी अनूप कुमार,बाजार समिति के सचिव अभय कुमार,प्रगतिशील किसान एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।
प्रगतिशील किसानों को अंतरराज्यीय भ्रमण कराएं : उपायुक्त
