लोहरदगा। उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण द्वारा पोषण पखवाड़ा के तहत एक पोषण जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से सभी प्रखण्डों के लिए रवाना किया गया। यह पखवाड़ा 4 अप्रैल 2022 तक चलेगा। आज कुडू प्रखण्ड के लिए यह रथ रवाना किया गया। अन्य प्रखण्डों में भी यह जागरूकता रथ भ्रमण करेगा।
रवाना किये गये पोषण जागरूकता रथ के जरिये ग्रामीण क्षेत्रों में ऑडियो के माध्यम से एनीमिया, पोषण, कुपोषण को दूर किये जाने के लिए स्थानीय साक-सब्जियों का सेवन करने, जल सरंक्षण के प्रति जागरूकता संदेश दिया जायेगा।
आज इस मौके पर उपायुक्त द्वारा सभी उपस्थित लोगों को बच्चों, किशोरों और महिलाओं को कुपोषणमुक्त, स्वस्थ और मजबूत करने, राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान हर घर तक सही पोषण संदेश पहुंचाने, पोषण अभियान देशव्यापी जनआंदोलन बनाने की शपथ दिलायी गई।
इस मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की, जेएसएलपीएस डीपीएम प्रकाश रंजन समेत बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका उपस्थित थे।
उपायुक्त ने पोषण जागरूकता रथ को किया रवाना
