लोहरदगा l केंद्रीय महावीर मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री सह विधायक श्री रामेश्वर उरांव जी से सर्किट हाउस में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुस्कुराते हुऐ मंत्री जी ने कहा की बड़ी धूम धाम से निकाली जाएगी राम लला की झांकी सह शोभा यात्रा।
केंद्रीय अध्यक्ष श्री रोहित कुमार जी ने बात चित को आगे बढ़ाते हुऐ जुलूस पर लगी पाबंदी के विषय पर चर्चा भी की ।
मंत्री जी ने बताया की यात्रा ना निकालने को लेकर भी जो नियम थे वो सब नियम 31 मार्च के बाद हटा दिए जायेंगे, ऐसी पूर्ण संभावना है l बात चीत के दौरान केंद्रीय महावीर मंडल के चंदन गोयल जी के द्वारा मंत्री जी को शोभा यात्रा में आमंत्रित करने पर मंत्री जी ने हर्ष के साथ निःसंकोच बताया की
मेरा जन्म भी रामनवमी के दिन ही हुआ था इसलिए मेरा नाम रामेश्वर रखा गया। हालाकि वो तो श्री राम है और मैं तो उनका एक सेवक हुं । और ये सेवक मालिक की यात्रा में जरूर आएगा !”
इस आश्वासन और आशीर्वाद के साथ मंत्री जी ने भी आज केन्द्रीय महावीर मण्डल के नवनिर्वाचित टीम को अपना आशीर्वाद और मार्गदर्शन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय महावीर मण्डल के संरक्षक मोहन दुबे , सूरज अग्रवाल, सतीश पांडेय, प्रेम किशोर प्रजापति,अध्यक्ष रोहित कुमार, महामंत्री बिनोद उराँव गुड्डू,उपाध्यक्ष चन्दन गोयल, सरोज प्रजापति, खेल प्रभारी संजय नायक, सचिव उमेश सिंह, अनुपम चौरसिया एवम मीडिया प्रभारी सौरभ समीर शामिल थे।