कैरो/लोहरदगा l प्रखंड कैरो जिला लोहरदगा के अंतर्गत आगामी त्योहार सरहुल एवं रामनवमी को लेकर 30 मार्च बुधवार को कैरो थाना परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन कुमार महतो की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न ।
बैठक में आगामी त्योहार सरहुल व रामनवमी को सामाजिक समरसता कायम रखते हुए त्योहार को मनाने को लेकर निर्देश दिए गए। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सरहुल जुलूस व रामनवमी मेला के संबंध में बताया कि संभावना है कि, जुलूस व मेला को लेकर सरकार की कुछ नियम परिवर्तित होने की , अतः आप सभी सरकार के निर्देशों को करें प्रतीक्षा ।
वहीँ बैठक में सरहुल व रामनवमी को लेकर प्रखंड से गजनी ,नरौली कैरो इत्यादि आयोजन समिति के लोगों के द्वारा त्योहार की तिथि एवं कार्यक्रमों के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा किये ।
मौके पर अंचलाधिकारी कमलेश उराँव,थाना प्रभारी शंखनाथ उराँव, ने भी अभी तक की सरकार की नियमावली पर विस्तार पूर्वक बैठक में चर्चा करते हुए त्यौहार को शांति पूर्वक सम्पन्न करने की बात लोगों से कही।
आज के उक्त बैठक में प्रखंड उप-प्रमुख दिलीप कुमार सिंह,20 सुत्री अध्यक्ष अनीश अहमद खान, उपाध्यक्ष बुधुवा उराँव, सदस्य समीद अंसारी, जिला शांति समिति सदस्य नजीर आलम खान,सूरज मोहन साहु, बजरंग उराँव, गजनी मुखिया करमचंद उराँव, सढावे मुखिया विजय कुमार एक्का, विवेक प्रजापति, अनिल कुमार पांडेय,विपिन सिंह, वीरेन्द्र महली, रतिया उराँव, कैरो महाबीर मंडल के अध्यक्ष जितवाहन महतो,महासचिव विनोद राम,सचिव मुरारी सोनी,सरहुल समिति के अध्यक्ष तिला उराँव, विकास उराँव, शंकर उराँव, पहान सुरेन्द्र पहान,महादेव पुजार,मोजाहिर अंसारी,रोहित प्रजापति, कृष्णा उराँव, देवदत्त प्रजापति,इत्यादि शांति समिति के बैठक में उपस्थित थे।
त्योहार को लेकर कैरो थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न
