लोहरदगा l केंद्रीय विद्यालय लोहरदगा में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का पांचवां संस्करण आज 1 अप्रैल 2022 को आयोजित किया गया। प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यालय प्रांगण में विद्यार्थियों शिक्षकों अन्य कर्मचारी गण एवं अभिभावकों ने इस कार्यक्रम को देखा एवं सुना। प्रोजेक्ट प्लस टू विद्यालय ईरगांव के विद्यार्थी एवं शिक्षक गण को भी आमंत्रित किया गया था। प्राचार्या श्रीमती ममता तिर्की ने बताया कि विद्यार्थियों में इस कार्यक्रम को लेकर उत्साह एवं जोशोखरोश बहुत ही ज्यादा था और उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। प्राचार्या ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट किया कि उन्होंने बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझा और कार्यक्रम को सफल बनाया। इस कार्यक्रम के विद्यालय इंचार्ज श्री हरेंद्र कुमार (टीजीटी – सामाजिक विज्ञान) ने बताया कि “प्रधानमंत्री ने निरंतर परिवर्तित होते माध्यमों को एक चुनौती नहीं एक अवसर के रूप में लेने की बात कही, उन्होंने ऑनलाइन परीक्षा को समस्या नहीं बल्कि चुनौती समझकर अवसर के रूप में बदलने के लिए बताया। प्रधानमंत्री का लाइव संवाद सुनकर विद्यार्थियों की बहुत ही सकारात्मक प्रतिक्रिया रही। इस कार्यक्रम में राखी नूतन उरांव, ग्रेस एक्का, शेमोली राणा, विपुल कुमार इत्यादि शिक्षक भी उपस्थित थे।