लोहरदगा । उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय नामांकन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपायुक्त द्वारा सभी पांच कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों और झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालय, कैरो में वर्ष 2022 में नामांकन की स्थिति की समीक्षा की गई। इसमें पाया गया कि कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय भण्डरा, कुडू एवं लोहरदगा और कैरो स्थित आवासीय विद्यालय को मिलाकर कुल 28 सीटें रिक्त रह गई हैं। उपायुक्त द्वारा रिक्त रह गये पदों को त्वरित कार्रवाई करते हुए शत-प्रतिशत नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण करने का निदेश दिया गया।
15 अप्रैल तक मास्टर ट्रेनर का चयन करें
उपायुक्त द्वारा सभी विद्यालयों की वार्डन से आवासीय विद्यालय में पठन-पाठन के तरीकों व खाली समय का बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किये जा रहे उपयोग की जानकारी ली। साथ ही, उपायुक्त द्वारा बताया गया कि लोहरदगा जिला प्रशासन द्वारा सरकारी विद्यालयों में पठन-पाठन का तरीका बदलने की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। अब शिक्षकों के द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिये पाठन सामग्री तैयार की जायेगी। इसके लिए आप विद्यालयों में शिक्षकों का चयन कर लें जो यह पाठन सामग्री तैयार कर सकें। 15 अप्रैल 2022 तक मास्टर ट्रेनर का चयन कर लिया जाय। अगले छह माह के भीतर नये तरीके से बच्चों को पढ़ाने का तरीका लागू किया जायेगा। उपायुक्त ने कहा कि शिक्षक जब पीपीटी के माध्यम से अपने पढ़ाने की सामग्री तैयार करेंगे तो वह ज्यादा कारगर होगा, बजाय किसी अन्य के द्वारा यू-ट्यूब वीडियो के जरिये पढ़ाई करने से। शिक्षकों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाना है।
बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करें, प्रतियोगिताएं करायें
उपायुक्त द्वारा सभी आवासीय विद्यालयों की वार्डन को निदेश दिया गया कि वे अपने-अपने आवासीय विद्यालयों में गायन, वादन, खेल, वाद-विवाद, लेखन आदि प्रतियोगिताएं करायें। जिला कल्याण पदाधिकारी को भी निदेश दिया गया कि कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों में भी प्रतियोगिताएं करायी जाय।
बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक के प्रभार में अपरूपा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आंबुज्य पांडेय, प्रभाग प्रभारी कस्तूरबा सपना सिंह, सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और सभी आवासीय विद्यालयों की वार्डन उपस्थित थे।