लोहरदगा । बैठक में जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि वर्ष 2022-23 के लिए सौर आधारित सिंचाई पंप के लिए कम से कम 20 समूहों का चयन कर लें। इसी प्रकार मिनी ट्रैक्टर के लिए भी समूहों का चयन करें। अगर महिला स्वयंसहायता समूह को दिया जाना है तो टाना भगत महिला समूहों का चयन कर लिया जाय। टाना भगतों को अधिक क्षमता वाले ट्रैक्टर दिये जाने हेतु कृषि विभाग उनका आवेदन लें। टाना भगत समुदाय के युवकों को कृषि प्रौद्यौगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) की ओर से कृषि संबंधी प्रशिक्षण दिया जाय। अन्य विभागों से भी अन्य आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाय ताकि उन्हें रोजगार से जोड़ा जा सके। टाना भगतों की ओर से प्रस्ताव पर उपायुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि टाना भगत समुदाय के पढ़े-लिखे युवक-युवतियों को विज्ञान भवन लोहरदगा में अनुमण्डल पदाधिकारी, लोहरदगा के नेतृत्व में चल रहे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के कार्यक्रम में शामिल किया जाय।
जिला गव्य विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि टाना भगतों को 4-4 गाय दिये जाने की योजना के लिए प्रखण्ड स्तर से आवेदन सप्ताह के भीतर प्राप्त कर लें और प्राथमिकता तय करते हुए सूची तैयार करें।
उपायुक्त द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, लोहरदगा के कार्यपालक अभियंता को निदेश दिया गया कि सेन्हा प्रखण्ड के झालजमीरा पंचायत के जामुनटोली ग्राम स्थित चरखा सेंटर में डीप बोरिंग कराते हुए पेयजल उपलब्ध करायें। इसी प्रकार जिन लोगों का शौचालय निर्माण नहीं हो सका है उनका त्वरित कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्य पूर्ण करायें।
बैठक में टाना भगत समुदाय को पेंशन योजना, बिजली कनेक्शन, दूध उत्पादन व उसका मूल्य, शिक्षा समेत अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हुई और आवश्यक निदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिये गये।
बैठक में उप विकास आयुक्त गरिमा सिंह, अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, भूमि सुधार उप समाहर्ता मनीषा तिर्की, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा, जिला योजना पदाधिकारी अरूण सिंह, जिला गव्य विकास पदाधिकारी अनुप कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी शिव कुमार राम, भूमि संरक्षण पदाधिकारी राम शंकर प्रसाद सिंह, पेयजल एवं स्वच्छता कार्यपालक अभियंता सुशील टुडू, कुडू प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोरंजन कुमार, अंचल अधिकारी कमलेश उरांव, लोहरदगा अंचल अधिकारी अरूण तिर्की, भण्डरा अंचल अधिकारी दिनेश गुप्ता समेत बड़ी संख्या में टाना भगत समुदाय के लोग उपस्थित थे।