लोहरदगा। जिला के कांग्रेसी नेता आलोक कुमार साहू ने झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को ट्वीट कर झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के तहत ग्रीष्मकालीन अवधि में विद्यालय का संचालन का समय सारणी सुबह 7:00 बजे से 1:00 बजे तक कर दी गई है। इसे रद्द कर पुराने समय सारणी के तहत 6:30से 11:30 बजे तक विद्यालय का संचालन करने की मांग किये। श्री साहू ने कहा कि पिछले वर्षों की तुलना में अभी से ही भीषण गर्मी पड़ना प्रारंभ हो गया है। मार्च महीना में पिछले 100 वर्षों का रिकॉर्ड टूट गया है ऐसे में नई जारी अधिसूचना न्यायोचित नहीं है ।11–12बजे से ही लू चलना प्रारंभ हो जाता है जो नैनिहालों को लू की तपिश में लपेट सकता है। लू चलने के कारण नैनिहालों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ेगा तथा शिक्षकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। सरकार को नैनिहालों एवं शिक्षकों की समस्याओं को देखते हुए अप्रैल से जून तक विद्यालय का संचालन 6:30 सुबह से 11:30 बजे तक कर देना चाहिए।
स्कूल का संचालन 6:30 सुबह से 11:30 तक करें शिक्षा विभाग :आलोक साहू
