सेन्हा/लोहरदगा। झारखण्ड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में गुरुवार को 922 विद्यार्थियों ने चयनित परीक्षा केंद्र अरु एवं सेन्हा में दिया मैट्रिक का परीक्षा सेन्हा प्रखंड क्षेत्र में मैट्रिक परीक्षा के लिए दो परीक्षा केन्द्र चयनित किया गया है। जिसमें नन्दलाल प्लस 2 उच्च विद्यालय अरु तथा कन्या मध्य विद्यालय सेन्हा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। गुरुवार को मैट्रिक के छात्र छात्रओं का परीक्षा दोनों परीक्षा केन्द्र नन्दलाल प्लस 2 उच्च विद्यालय अरु तथा कन्या मध्य विद्यालय सेन्हा में हुआ। जानकारी के अनुसार बता दे कि झारखण्ड अधिविद्य परिषद के नियमानुसार छात्र छात्रओं का परीक्षा लिया गया। दोनों परीक्षा केन्द्र में 922 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया। नन्दलाल प्लस 2 उच्च विद्यालय अरु में 606 और कन्या मध्य विद्यालय में 316 छात्र छात्रओं ने समाज अध्ययन का परीक्षा दिया। परीक्षा कदाचार मुक्त व शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। वहीं जानकारी देते हुए प्रधानाध्यक एवं परीक्षा केंद्राधीक्षक द्वारा बताया गया कि आज का विषय के लिये कुल 953 विद्यार्थियों ने फॉर्म भरा था। जिसमे 31 विद्यार्थी अनुपस्थित रहा और 922 विद्यार्थियों ने परीक्ष केंद्र में उपस्थित हो परीक्षा दिया। कदाचारमुक्त व शान्ति पूर्वक परीक्षा सम्पन्न कराने में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका एवं दण्डाधिकारी अंचल निरीक्षक जयकेश्वर साहु,रघुनन्दन वैद्य के अलावे ए एस आई श्रीकांत दास, पवन सोरेन,गंगादयाल मिश्रा दल बल के साथ परीक्षा केन्द्र पर मौजूद रहे।
चयनित दोनो परीक्षा केंद्र में 922 परीक्षार्थियों ने दिया परीक्षा
