लोहरदगा। अमृतनीर और मिराकी इवेंट्स के तत्वाधान में राज्य का सबसे बड़ा फैशन शो सुपरमॉडल एंड डिजाइनर सर्च का सीजन 4 का ग्रैंड फिनाले हरमू रोड रांची में स्थित का काव्स में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में 18 सीनियर मॉडल, 8 जूनियर मॉडल, 10 डिजाइनर ने हिस्सा लिया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह लोहरदगा के पूर्व विधायक सुखदेव भगत शामिल हुए। कार्यक्रम में आयोजन समिति के द्वारा सुखदेव भगत का स्वागत किया गया। मौके पर सुखदेव भगत ने कहा कि इस फैशन शो में ट्राईब, ट्रेडिशनल ,नियॉन एवं समर थीम पर जो मॉडल्स को तैयार किया गया। झारखंड में पहली बार ऐसे थीम पर किसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इसके लिए श्री भगत ने आयोजन समिति का आभार प्रकट करते हुए कहा कि झारखंड वासियों को अंतरराष्ट्रीय दर्जे का मंच प्रदान करने में यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा। इस कार्यक्रम में कोलकाता, पटना ,जमशेदपुर, हजारीबाग, रायपुर के मॉडल और डिजाइनरों ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर आरिफ बट ,पंकज कुमार ,अहमद अली ,चार्ली प्रियांजलि ,मेहुल प्रसाद, लुकस एंडी ,निखिल ,करिश्मा ,विपिन, सं दीपिका आदि शामिल हैं।
सुपर मॉडल एवं डिजाइनर सर्च सीजन 4 ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम से झारखंड वासियों को काफी फायदा होगा :सुखदेव भगत
