सेन्हा/लोहरदगा। वन विभाग के लोहरदगा प्रमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में लकड़ी माफिया के विरुद्ध बड़ी कारवाई करते हुए गठित टीम द्वारा शुक्रवार अहले सुबह मुर्की पथ से लाखों रुपये का इमारती लकड़ी के साथ पिकअप मालवाहक किया जब्त सेन्हा थाना अंतर्गत मुर्की पथ से वन विभाग के निर्देश पर गठित टीम द्वारा लकड़ी माफिया के विरुद्ध शुक्रवार अहले सुबह कारवाई करते हुए एक पिकअप बीआर 02 जी ए 6005 को लाखों रुपये के इमारती लकड़ी के साथ मालवाहक को जब्त किया गया। वहीं चालक व लकड़ी माफिया गाड़ी छोड़ कर भागने में सफल रहा। जानकारी के अनुसार बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर वन प्रमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार के निर्देशानुसार गठित टीम द्वारा कारवाई किया गया। गठित टीम में वनरक्षी गौतम राम,किशोर नंद कुमार,चंद्रशेखर महतो पंकज सिंह, आदित्य गोपी,राजेन्द्र उराँव सहित धनिरुद्ध महली राजा राम शामिल थे। बताया जाता है कि विभाग को लकड़ी तस्करी मामला की सूचना पूर्व से दिया जा रहा था। परंतु विभाग द्वारा नियम संगत कारवाई हो उससे पहले जासूसों का सहारा लेते हुए अधिकारी के आंख में धूल झोंक लकड़ी माफिया फल फूल रहा था। विदित हो कि जंगली क्षेत्र शाही घाट के रास्ते मुर्की पथ होते हुए लकड़ी बिहार ले जाया जा रहा था। जिसके पीछे गठित टीम पूरी रात गश्ती कर पकड़ने में सफलता पाया। अवैध लकड़ी तस्करी को लेकर टीम द्वारा कारवाई करने के दौरान अधिकारी के कार को क्षती पहुंचाने का कार्य भी किया गया। जिसमें गाड़ी के पीछे का शीशा टूट गया। इस दौरान लकड़ी माफिया अंधेरा का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा। वहीं वाहन सहित लकड़ी जब्त करते हुए वन अधिनियम के अनुसार कारवाई किया जा रहा है।
वन विभाग की बडी कारवाई इमारती लकड़ी के साथ मालवाहक जब्त
