सेन्हा/लोहरदगा। जंगल में आगजनी घटना से जंगली जीव जंतु पर पड़ा बुरा असर सेन्हा बांधटोली जंगल में दुष्ट प्रवृति के द्वारा आगजनी घटना को दिया गया अंजाम वहीं ग्रामीण आग बुझाने के दिशा में उठाया कदम सेन्हा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बांधटोली स्थित जंगल में रविवार देर शाम किसी दुष्ट प्रवृति के द्वारा आगजनी घटना को अंजाम दिया गया है। जंगल में आगजनी होने से वायु प्रदूषित होने के साथ साथ जंगली जीवजन्तु पर बुरा असर पड़ा है। इस आगजनी से कितना जीवजन्तु का आग में जलने से मौत हो रही है। जिसका अंदाजा लगाना संभव नही है। वहीं ग्रामीणों ने मवेशियों का चारा एवं जीवजन्तु को बचाने के दिशा में कदम उठाया परंतु आग की लपटें इतना तेज था कि आग पर काबू पाना ग्रामीणों के लिए असंभव हो गया। इन सभी बातों पर थोड़ा सा भी उन दुष्ट प्रवृति के लोगों को चिंता नही। और नही वैसे लोगों को किसी का प्रवाह होता है। चंद पैसों के लिए इस प्रकार की घटना को अंजाम देने का कार्य किया जाता है। जानकारी के अनुसार बता दें कि इस घटना के पूर्व वन विभाग अधिकारी द्वारा कार्यशाला का आयोजन कर जंगल में आगजनी से होने वाले नुकसान पर प्रकाश डाला गया था। साथ ही जगरुक्ता वीडियो वायरल कर लोगों को जंगल बचाव की जानकारी दिया जा रहा है उसके बाबजूद जंगल में आगजनी घटना को अंजाम देने का कार्य और जीवजन्तु को नुकसान पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इस आगजनी में बाबूलाल महतो का लगभग चार हजार का बांस जलकर राख होने की बात बताई जा रही है।
जंगल में दुष्ट प्रवृति द्वारा आगजनी घटना को दिया गया अंजाम जीवजन्तु पर बुरा असर
