लोहरदगा। लोहरदगा जय श्री राम समिति द्वारा अग्रसेन भवन मे आयोजित भागवत कथा का सातवें दिन (विश्राम दिवस)के अवसर पर कथावाचक किशोरी वैष्णवी जी द्वारा भगवान के कई रूपों का वर्णन किया गया कथा श्रवन करने वाले सभी सनातनी भक्त भागवत कथा का श्रवण करते हुए भक्ति रसपान करते नजर आए महिलाओं एवं पुरुष काफी उत्साहित नजर आये किशोरी वैष्णवी ने बताया कि भगवत कथा सुनने मात्र से ही कई दुखों का निवारण होता है।
जय श्री राम समिति द्वारा अग्रसेन भवन मे आयोजित भागवत कथा
