कैरो/लोहरदगा । प्रखण्ड सभागार में बुधवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पवन कुमार महतो की अध्यक्षता में प्रधान मंत्री आवास,मनरेगा,बागवानी योजना समेत अन्य विकास योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की गई मौके पर प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2016 से लेकर 2021 तक के अपूर्ण आवास को लक्ष्य के अनुरूप कैरो 2,हनहट 10,गज़नी 5,गुड़ी 7,नरौली 3 एवं सढ़ाबे 5 को 30 अप्रैल तक पूर्ण कराने,वर्ष 2021-2022 में निर्गत आवास में लक्ष्य के अनुरूप पंचायत गज़नी 20,गुड़ी 15,हनहट 20,कैरो12,नरौली 20,एवं सढ़ाबे 20 का निर्धारित निर्माण लक्ष्य को 30 अप्रैल तक अवश्य रूप से प्राप्त करने का निर्देश सभी सबंधित कर्मी को दिया गया । वंही प्रधानमंत्री आवास निर्माण में शिथिलता बरतने वाले लाभुकों को सूचीबद्ध करते हुए कानूनी करवाई करने का निर्देश दिया है। मनरेगा के तहत मजदूर का जॉब कार्ड सत्यापन,बागवानी में ट्रेंच खोदने,कूप निर्माण में तेजी लाने व कूप एवं डोभा निर्माण कार्य जो पूर्ण हो चुका है उसका अभिलेख बंद करने का निर्देश दिया गया साथ ही पंचायत चुनाव से सबंधित चर्चा किया गया।मौके पर बीपीओ मृणाल प्रकाश,सुनील चन्द्र कुँवर,आकाश कुँवर,गुहा उरांव, सुहैल अहमद,दिनेश कुमार,अजय कच्छप,नन्दा भगत,मंसूर आलम,कृष्णा साहू,रामप्रसाद, समीम अख्तर,हिबजुल रहमान,राजीव कुमार,पंचम उरांव, कृष्णा साहू,सिमोन बाखला,सतीश उरांव आदि उपस्थित थे।
प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन कुमार महतो की अध्यक्षता में विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर की गई समीक्षा बैठक
