लोहरदगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में सभी कोषांगों के वरीय व प्रभारी पदाधिकारियों के साथ त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन, 2022 की तैयारी से संबंधित आवश्यक बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में हुई।
बैठक में सभी कोषांगों के द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली और कई अन्य कार्यों को किये जाने के निदेश उपायुक्त की ओर से दिये गये।
कार्मिक कोषांग को त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन, 2022 के लिए कुल पीठासीन पदाधिकारियों, मतदानकर्मियांे आदि की आवश्यकता के लिए डेटाबेस तैयार किये जाने और उनका प्रशिक्षण प्रारंभ कराने का निदेश दिया गया। अग्रणी बैंक प्रबंधक, लोहरदगा को भी एक दिन के भीतर बैंक पदाधिकारियों व कर्मियों की सूची कार्मिक कोषांग, लोहरदगा को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।
वाहन कोषांग को पंचायत निर्वाचन के लिए आवश्यक बसों, छोटे वाहनों की आवश्यकता के लिए संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व थाना प्रभारी से सूची प्राप्त करने का निदेश दिया। परिवहन पदाधिकारी को वाहन की आवश्यकता संबंधी पूरी तैयारी किये जाने का निदेश दिया गया।
सामग्री कोषांग को बूथ के अनुसार थैलियों की पैकेटिंग कर पूरी तैयारी कर लिये जाने का निदेश दिया गया। साथ ही, सामग्री कोषांग के कर्मियों को थैलियों की पैकेटिंग करने संबंधी प्रशिक्षण का भी निदेश दिया गया।
मतपेटिका कोषांग को मतपेटिकाओं का वेरीफिकेशन चार दिनों के अंदर कर लिये जाने का निदेश दिया गया।
उप निर्वाचन पदाधिकारी, लोहरदगा को पंचायत निर्वाचन के लिए जिला स्तर बने कंट्रोल रूम (06526-222513) को सक्रिय किये जाने का निदेश दिया गया। इसी प्रकार संबंधित प्रखण्डों में भी प्रखण्ड स्तरीय कंट्रोल रूम बनाने का निदेश दिया गया।
थाना प्रभारियों को विधि व्यवस्था एवं आचार संहिता से सम्बंधित विधिक कार्रवाई किये जाने का निदेश दिया गया। रूट चार्ट कोषांग को अद्यतन रूट चार्ट तैयार किये जाने का निदेश दिया गया। साथ स्टेटिक सर्विलांस टीम तथा फ्लाइंग स्क्वायड टीम का गठन करते हुए उनका लोकेशन तय करने का निदेश दिया गया।
कृषि बाजार उत्पादन समिति, लोहरदगा को कल तक मतगणना केंद्र तथा वज्रगृह से संबंधित हॉल को खाली कराये जाने का निदेश दिया गया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार, उप विकास आयुक्त गरिमा सिंह, अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बीएन सिंह, डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, अभियान एसपी दीपक पाण्डेय, भूमि सुधार उप समाहर्ता मनीषा तिर्की, डीटीओ अमित बेसरा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी नारायण राम, डीएसओ प्रवीण केरकेटटा, डीपीआरओ पलटू महतो, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी व अन्य उपस्थित थे।