सेन्हा/लोहरदगा। बुटी पंचायत क्षेत्र में 3 वर्ष की छोटी बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आते ही सेन्हा पुलिस नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेजा सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुटी पंचायत क्षेत्र में शुक्रवार को 3 वर्षीय छोटी बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आते ही सेन्हा थाना प्रभारी सूरज प्रसाद के निर्देश पर नामजद अभियुक्त सुमेश्वर मांझी 37 वर्ष पिता स्वर्गीय निरंजन मांझी को बुटी पंचायत क्षेत्र से गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेजा गया। थाना प्रभारी सूरज प्रसाद ने बताया कि पीड़ित बच्ची के मां ने दुष्कर्म का आरोप लगाते सेन्हा थाना को आवेदन दिया गया था। जिसके आलोक में कांड संख्या 30/ 22 धारा 376 आईपीसी 4/6 पोक्सो एक्ट के तहत नामजद अभियुक्त सुमेश्वर मांझी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार किया गया और मेडिकल जांचोपरांत अभियुक्त को लोहरदगा न्यायालय हिरासत में भेजा गया। वहीं एस आई अनिता भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि सुमेश्वर मांझी अपने परिवार के साथ सरहुल पर्व मनाने ससुराल घाघरा थाना अंतर्गत हलमाटी गया था जहां शराब का सेवन कर घर लौटने के दौरान अपने परिवार को कंडरा में छोड़ घर चला गया। और मुहल्ले में छोटी बच्ची को अकेला देख टॉफी देने की बात कह घर बुला कर 3 वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया जा रहा था। उसी दरमियान बच्ची के परिजनों ने बच्ची को घर मे नही देख खोजबीन करने लगा तभी बच्ची का रोने की आवाज आरोपी सुमेश्वर मांझी के घर से आया। जिसके बाद बच्ची का रोने की आवाज सुन परिजन आरोपी के घर की ओर बढ़ा तभी किसी के आने का आहट सुमेश्वर मांझी को मिला और वह डर कर दरवाजा खोल भागने लगा तभी शोर गुल हुआ जिसके बाद ग्रामीणों ने धर पकड़ कर पुलिस को सूचना दिया। दुष्कर्म घटना की सूचना पर घटना स्थल पहुंच आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जांचोपरांत नियम संगत कारवाई कर शनिवार को जेल भेजा।
दुष्कर्म के आरोप पर सेन्हा पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा
