लोहरदगा । भारतीय संविधान के अनुच्छेद-243 (3) एवं झारखण्ड पंचायत राज अधिनियम, 2001 की धारा 67 (1) तथा झारखण्ड पंचायत निर्वाचन नियमावली, 2001 के नियम-28 के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग, झारखण्ड, रांची, द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन, 2022 के पर्यवेक्षण हेतु लोहरदगा अनुमण्डल में सामान्य प्रेक्षक के रूप में श्री तारकनाथ (रा0व0से0), वन प्रमण्डल पदाधिकारी, प्रचार एवं प्रसार प्रमण्डल, रांची को नियुक्त किया गया है।
इस संबंध ने राज्य निर्वाचन आयोग, झारखंड द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी है।