भंडरा/लोहरदगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भंडरा बीडीओ रणजीत कुमार सिन्हा पंचायती राज पदाधिकारी मिथलेश कुमार ने शनिवार को प्रखंड के दो पंचायतों के दर्जनो बूथों का भौतिक निरीक्षण किया। भौरों व मसमानो पंचायत के बूथों में बिजली,पानी,शौचालय,मतदाताओ की आने जाने की सुविधा, वोट कराने वाले कर्मियों के लिए ठहरने की व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वोट देने में होनेवाली कोई भी असुविधा के लिए आम लोगों से भी पूछताछ की। बीडीओ रणजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि चौथे चरण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पंचायतों में चुनाव प्रक्रिया के कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसी कड़ी में शनिवार को पंचायतों में बूथों का निरीक्षण किया। बूथ में किस तरह की कमियां है उसकी जानकारी ली गई। बीडीओ ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रखंड में 114 बूथ बनाया गया है । उन्होंने बताया कि प्रखंड के कुल 44834 मतदाता 114 वार्ड सदस्य,11 पंसस,9 मुखिया एव एक जिला परिषद सदस्य का चयन करेंगे । प्रखंड में पंचायत चुनाव निरपेक्ष एव शांति पूर्ण तरीके से कराने को लेकर प्रखंड एव पुलिस प्रसासन पूरी तरह से तैयार है । इस मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मिथलेश कुमार,अशोक दुबे आदि मौजूद थे।