सेन्हा/लोहरदगा। सेरेंगहातू तोड़ार पंचायत ग्राम में आगामी 26 अप्रैल से पंचमुखी हनुमान मंदिर सह महायज्ञ आयोजन को लेकर न्यू अखाड़ा समिति के तत्वधान में तीन दिवसीय कार्यक्रम किया जाना है। जिसको लेकर तोड़ार ग्राम के ग्रामीण पूर्व से तैयारी में जुटे हुए हैं। सेन्हा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सेरेंगहातू तोड़ार पंचायत ग्राम में आगामी 26 अप्रैल को कलश यात्रा 27 अप्रैल को ग्राम भ्रमण 28 अप्रैल को भंडारा एवं अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया जाना है। यह कार्यक्रम पंचमुखी हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित किया जाएगा। जिसको सफल बनाने को लेकर लगतार ग्रामीण नवनिर्मित मंदिर प्रांगण में बैठक आयोजित कर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों का काफी सहयोग प्रदान हो जिसको लेकर आयोजन समिति के द्वारा तमाम भक्तों से अपील किया गया है। आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं से प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 अप्रैल को काफी संख्या में महिलाएं कलश यात्रा में भाग लेंगे इसी के साथ तीन दिवसी पंचमुखी हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आरम्भ किया जाएगा। आयोजित कार्यक्रम में सेन्हा प्रखंड के जीप सदस्य रामलखन प्रसाद भी होंगे शामिल। इस संदर्भ में श्री प्रसाद से पूछे जाने पर उन्होंने कहा क्षेत्र में धार्मिक कार्य का अनुष्ठान होना समाज के लिए गौरवशाली है। और ऐसे स्थिति में हमसे ग्रामीण जो अपेक्षा रखते है। उसपर खरा उतरने में प्रयासरत रहूंगा। मौके पर आयोजन समिति अध्यक्ष पंकज साहू,उपाध्यक्ष विकास साहू,कोषाध्यक्ष राहुल अभिषेक महली,सह कोषाध्यक्ष विक्रम साहू,सचिव लक्ष्मण महली,के अलावे आनन्द साहू,रामलाल महली,जितेन्द्र महली,रामधन महली,अनुज उराँव एवं सहयोग में महिलाएं लखी देवी,रीना देवी,मुन्नी देवी,यशोदा देवी,आरती देवी,उषा देवी ,संतोषी देवी,पायल देवी मौजूद थी।
पंचमुखी हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 26 अप्रैल से आयोजित
