लोहरदगा। भंडरा थाना क्षेत्र अंतर्गत उदरंगी अम्बा टोली ग्राम में सोमवार की विवाहित महिला के पति एवं उसके परिजनों द्वारा हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। महिला के भाई ने भंडरा थाना में आवेदन देकर महिला पति व उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाकर कानूनी करवाई की मांग की है । परिजनों ने बताया की रुखसाना खातून की हत्या उसके पति अजमत उल्लाह अंसारी रुखसाना के ससुर निजाम अंसारी एवं अन्य परिजनों के द्वारा गला घोट कर एवं सिर में चोट पहुंचाकर करने का आरोप रुखसाना के भाई इमरान अंसारी ने लगाया है ।इस संबंध में इमरान अंसारी के द्वारा भंडारा थाना में कांड संख्या 22 /2022 दर्ज करवाते हुए आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की है। रुकसाना खातून का मायके नरकोपी थाना क्षेत्र के मुड़कट्टी गांव में है । रुखसाना का निकाह उदरंगी अंबाटोली गांव की अजमत उल्लाह अंसारी के साथ वर्ष 2019 में हुआ था ।रुखसाना के भाई इमरान अंसारी के अनुसार अजमत उल्लाह एवं उसके परिवार के द्वारा बराबर ही दहेज की मांग की जाती थी। एवं दहेज नहीं मिलने पर रुकसाना खातून को प्रताड़ित किया जाता था। इस संबंध में भंडरा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत होता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत किस कारण से हुई है। यह पता चल जाएगा। रुखसाना के भाई के अनुसार लगाए गए आरोप के अनुसार दहेज प्रताड़ना 304 बी 34 भादवी के तहत अजमत उल्लाह अंसारी, निजाम अंसारी एवं अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है। रमजान के पवित्र महीने में इस तरह की जघन्य घटना, दहेज के लिए हत्या की निंदा उदरंगी गांव के लोगों के द्वारा की जा रही है। इस घटना से सभी लोग दुखी हैं। गांव के लोगों का कहना है कि दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।