लोहरदगा l ग्राम- गढ़कसमार, थाना सेन्हा ,प्रखंड पेशरार,के बुद्धेश्वर ऊराँव, उम्र 20 वर्ष जो कि एक बहुत गरीब परिवार से हैं और दिहाड़ी मजदूरी का काम करने के लिए दिल्ली गए हुए थे, 3 फरवरी 2022 को दुर्घटना में घायल होने के बाद दिल्ली के पंजाबी बाग के महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल में कोमा की स्थिति में भर्ती है ,परिवार वालों को इसकी जानकारी 16 अप्रैल को हुई, इनके परिवार के लोगों ने इस संबंध में लोहरदगा उपायुक्त महोदय से भी लिखित आवेदन देते हुए 20 अप्रैल को गुहार लगाई थी कि हम एक गरीब परिवार से आते हैं इसलिए बुद्धेश्वर ऊराँव को दिल्ली से रांची रिम्स लाने की व्यवस्था की जाए. तत्पश्चात बुद्धेश्वर उरांव के परिवार वालों ने आज सामाजिक विचार मंच के लोगों से संपर्क किया एवं मदद की गुहार लगाई इस पर सामाजिक विचार मंच ने पहल करते हुए बुद्धेश्वर की बहन और पिता को दिल्ली भेजने का के लिए टिकट एवं आर्थिक सहयोग की पहल की है! साथ ही सामाजिक विचार मंच मुख्यमंत्री, जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन से निवेदन करती है कि एक गरीब मजदूर को दिल्ली से रांची लाने की व्यवस्था की जाए और रिम्स में उसका समुचित इलाज का प्रबंध किया जाए, ताकि गरीब परिवार को मदद मिल सके! सामाजिक विचार मंच ने आज पंजाबी बाग पुलिस से भी संपर्क कर बुद्धेश्वर का हाल समाचार जाना और उसी के गांव के शंकर ऊराव से भी पूरी वस्तुस्थिति की जानकारी ली.आज सामाजिक विचार मंच से आग्रह करने वालों में बुद्धेश्वर उरांव की बहन दशमीन कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे और सामाजिक विचार मंच की ओर से संयोजक कवलजीत सिंह, सागर वर्मा, संतोष केरकेटा, विक्रम कुमार ,संदीप भगत आदि उपस्थित थे
बुद्धेश्वर उरांव को झारखंड लाने के लिए जनप्रतिनिधि, सरकार एवं जिला प्रशासन आगे आए : सामाजिक विचार मंच
