लोहरदगा। खादगढ़ा न्यू रोड निवासी व ट्रक व्यवसायी मोहम्मद बबलू के पिता मोहम्मद अलाउद्दीन (रिटायर्ड कर्मचारी भाल्को) का आकस्मिक निधन हो गया वो लगभग 70वर्ष के थे! उनके निधन पर लोहरदगा गुमला ट्रक एसोसिएशन शोक व्यक्त करती है एवं उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करती है एवं भगवान उनके परिवार को इस दुःख को सहन करने कि शक्ति दें ये प्रार्थना करती है।शोक व्यक्त करने वालो मे संरक्षक सह माननीय राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू जी,अध्यक्ष कवलजीत सिंह, अभय सिंह विनोद सिंह रहमत अंसारी मोहम्मद गुड्डू आफताब आलम, मोहम्मद आलम ,चंदन यादव, महबूब अंसारी, शकील अंसारी, राजेश शर्मा, संजीव शर्मा शशिकांत दास ,अजमल कुरेशी विनय राम, मोहम्मद बबलू, मोहम्मद हलीम,एन कुजूर ,शत्रुघ्न तिर्की,जत्रु मुंडा, शकील अंसारी इनामुल अंसारी मोहम्मद आलम, मोहम्मद मिंटू ,शशि कुमार वर्मा, नईम अंसारी ,तारकेश्वर महतो बालेश्वर महतो, ननका विश्वकर्मा सोनू विश्वकर्मा, मनोज गुप्ता जगदेव उरांव योगेंद्र बागे, गंगा प्रसाद, ब्रज सिंह, जवाहर अग्रवाल , सुनील साहू संतोष प्रसाद हाजी कलीम, वीरेंद्र भगत यासीन कुरेशी, शंकर ऊराँव बजरंग महतो, विनय साहू, राजू खान , गुड्डू खान सुमित विश्वकर्मा ,दीपू सिंह ,नन्हे खान देबू साहू, बजरंग महतो कार्तिक लोहरा ,कन्हैया केसरी ,मनीष केसरी ,दिनेश अग्रवाल आदि शामिल है