देवघर । जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गयी कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तृतीय चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत मंगलवार से होगी. साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रपत्र-5 में निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन सोमवार किया गया था. आज नामांकण प्रपत्र खरीदने व भरने का कार्य शुरू हो चुका है.
देवघर जिला अन्तर्गत त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत तृतीय चरण में होने वाले चुनाव प्रक्रिया को लेकर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. तृतीय चरण में जिले के 4 प्रखंडों सारवां, मधुपुर, सोनरायठाड़ी एवं करौं के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी कि तृतीय चरण हेतु जिला परिषद के कुल 09 पद, पंचायत समिति के कुल 78 पद, मुखिया के कुल 61 पद एवं वार्ड सदस्य के कुल 778 पद हेतु अधिसूचना जारी की गयी है.
तृतीय चरण के लिए 26 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. इसके लिए आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. जिला परिषद के लिए अपर समाहर्ता को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है.