लोहरदगा। लोहरदगा जिला के सेन्हा प्रखंड अंतर्गत चितरी अम्बा टोली में चापा नल खराब पड़े हैं लोगों को पेयजल के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। गर्मी होने के कारण कुआ का पानी गहराई में और कुआ का पानी पीने को ग्रामीण मजबूर हैं।ग्रामीणों ने कई बार इसे अपने खर्च पर मरम्मत करे लेकिन आज तक इन हैंडपंपों की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। अम्बा टोली में अख्तर अंसारी के घर के सामने 1996 में हुआ 180 फीट गहरा सरकारी चापा नल की बॉरिग हुआ था विगत 1 माह तक शुद्ध पानी उगल रहा था। लेकिन चापा नल ही शुद्ध नही है पेजल के लिए इसी तरह ग्रामीणों ने बताया कि इसी चापा नल से घरों की पूरी काम-काज चल रहा था मगर आज बहुत ही परेशानियां हो रही है चापा नाल ग्रामीणो को भरपूर पानी दे रहा था। मगर खराब होने के कारण पिछले दिनों से काफी दिक्कत का समाना करना पड़ रहा है पंचायत डांडू ग्राम चितरी अम्बा टोली में मस्जिद के पास लगा चापा नल ओ भी खराब पड़े हैं विगत कई महीने से सरकारी चापा नल भी पानी की जगह हवा उगल रहा है। ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की परन्तु आज तक खराब पड़े चापा नलों की मरम्मत नहीं करायी गयी। जबकि ग्रामीणों इस मद में हजारों रुपये पानी की तरह फेंक दिए।_
ग्रामीण अख्तर अंसारी, बलराम उराव, संतोष उराव, रियासात अंसारी, बिसराम उराव, राजकुमार, जुबैर अंसारी,अफसर आलम,जावेद अंसारी, झारिया उराव, भगत उराव, नौशाद आलम, आजाद अंसारी, आदि ने खराब हैंडपंपों की मरम्मत कराये जाने की मांग की है।
कैसे बुझेगी ग्रामीणों की प्यास, चापा नल है खराब,
