लोहरदगा। मारवाड़ी युवा मंच के कार्यक्रम संयोजक जय प्रकाश शर्मा ने बताया की भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए 27 अप्रेल (बुधवार) से राहगीरों के लिए शहर के अलग-अलग चौक चौराहों गुदरी बाजार, बरवाटोली, शास्त्री चौक ,पावर गंज में अस्थाई प्याऊ लगाने की शुरुआत की गई।जिसमें लोगों को घड़े का शुद्ध एवं शीतल पेयजल मिल पाएगा ताकि उनकी प्यास बुझ सके और उन्हें कुछ राहत महसूस हो ,घड़े का पानी स्वास्थ्य के अनुकूल होता है, जबकि मजबूरी में लोगों को प्लास्टिक पैक्ड बोतल खरीदना पड़ता है,जिसका हमारे शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है और पर्यावरण को भी क्षति पहुंचती है। इसलिए और भी लोगों से आग्रह है कि अपने अपने प्रतिष्ठान के बाहर घड़े में पानी रखने का प्रयास करें जो कि हमारी परंपरा रही है,ताकि आम लोगों को सुविधा मिल सके।जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि जल्दी हीं एक 80 लीटर का वाटर कूलर का लोकार्पण लोहरदगा वासियों के लिए मंच के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ मंच अध्यक्ष निशांत सराफ के द्वारा श्रीफल तोड़कर किया गया।कार्यक्रम में मंच सचिव अनुराग पोद्दार,उपाध्यक्ष विकास सराफ,पवन राजगडी़या,प्रतिक पोद्दार,मयंक मोदी,पंकज मिश्रा,मोनु कुमार आदि उपस्थित रहे।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा अस्थाई प्याऊ लगाया गया
