सेन्हा/लोहरदगा। पारही ग्राम बाजार में स्थानीय पुलिस द्वारा चलाया गया नशामुक्त अभियान थाना प्रभारी सूरज प्रसाद ने सुरक्षा बल के सहयोग से महुआ शराब किया नष्ट सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत पारही बाजार में नशामुक्त अभियान पुलिस प्रशासन द्वारा चलाया गया। इस दौरान सेन्हा थाना प्रभारी सूरज प्रसाद ने सुरक्षा बल के सहयोग से 10 से 15 लीटर लगभग महुआ शराब नष्ट किया गया। साथ ही कड़ी चेतवनी शराब बेचने वाली महिलाओं को दिया गया। नशामुक्त अभियान पुलिस कप्तान आर रामकुमार के निर्देश पर सेन्हा थाना क्षेत्र में चलाया गया। तथा शराब सेवन से होने वाली अवगुण की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सूरज प्रसाद ने कहा कि शराब मामले में कार्रवाई होने के बाबजूद लोग नुकछुप कर अवैध महुआ शराब की लोगों द्वारा बिक्री किया जा रहा है। इससे पूर्व कई बार शराब को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया और गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। उसके बाबजूद आज भी लोग शराब बिक्री पर रोक लगाने के दिशा में समाज आज भी पीछे है। और पुरुष लोग महिलाओं को आगे कर महुआ शराब बेचने का कार्य कराया जा रहा है। जिसको लेकर अब पुलिस द्वारा शराब बंदी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को शराब के सेवन से बचने और शराब के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया।
नशामुक्त अभियान के तहत महुआ शराब पुलिस किया नष्ट
