लोहरदगा। त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन, 2022 के निमित्त प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारियों का पहला प्रशिक्षण आज नदिया प्लस टू हिंदू उच्च विद्यालय, लोहरदगा में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण गरिमा सिंह, उप विकास आयुक्त-सह-नोडल पदाधिकारी, सामान्य प्रशिक्षण कोषांग, लोहरदगा द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा सभी कमरों का निरीक्षण किया गया और प्रशिक्षण लेने वाले पीठासीन पदाधिकारियों के लिए आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने का निदेश प्रभारी पदाधिकारी को दिया गया।
प्रशिक्षण में बताये गये मुख्य बिंदु
शिक्षण में मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा पीठासीन पदाधिकारियों को मतदान दिवस की पूर्व संध्या, मतदान दिवस व मतदान के बाद के किये जानेवाले कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। मतदान दिवस के दिन के लिए मतदान केंद्र पर सभी सदस्यों के समय पर पहुंचने, मतदान केंद्र की रूपरेखा तैयार करने, मतदाताओं के लिए अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार रखने, दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पर आवश्यक सुविधाएं व्यवस्था रखने, सूक्ष्म प्रेक्षक व मतदान अभिकर्ताओं के लिए बैठने की व्यवस्था, मतदान अभिकर्ता की नियुक्ति प्रपत्र-11 की जानकारी प्रशिक्षु पदाधिकारियों को दी गई।
इस मौके पर सामान्य प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी विभाकर कुमार, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा विभाग आंबुज्य पाण्डेय समेत सभी मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।
दिनांक 29.04.2022 को कुल 497 प्रथम मतदान पदाधिकारियों (P1), दिनांक 30.04.2022 को कुल 494 द्वितीय मतदान पदाधिकारियों (P2) और दिनांक 04.05.2022 को कुल 670 तृतीय मतदान पदाधिकारियों (P3) का प्रशिक्षण दो पालियों में नदिया प्लस टू हिंदू उच्च विद्यालय में संचालित होगा।