लोहरदगा। निर्वाची पदाधिकारी पंचायत समिति सदस्य- सह- अनुमंडल पदाधिकारी लोहरदगा द्वारा पत्र प्रेषित किया गया है कि त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के निमित लेखा जांच कराने के संबंध में सभी पंचायत समिति सदस्य के अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 10.05.2022 को पूर्वाह्न 11.00 बजे से वाणिज्य कर उपायुक्त के कार्यालय, लोहरदगा में लेखा जांच हेतु तिथि निर्धारित है।