कुडू/लोहरदगा l गुप्त सूचना के आधार पर कुडू थाना पुलिस ने करीब तिन माह से फरार अंतरजिला बाइक चोर गैंग के मास्टर माइंड को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गुप्त सूचना के बाद गुमला जिले के सदर थाना अंतर्गत कोटाम गांव निवासी शहिद अंसारी पिता आलम अंसारी को लोहरदगा नूर नगर कुरैशी मुहल्ला से गिरफ्तार कर लोहरदगा जेल भेज दिया है। पुलिस ने इसके पास से एक बिना नंबर की डिस्कवर मोटरसाइकिल भी बरामद की है। ज्ञात हो कि इसी वर्ष 21 जनवरी को पुलिस को एक साथ तकरीबन 10 लाख रुपए की कीमत की 21 चोरी की बाईक जिसमे एक यामाहा एमटी बिना नंबर का, एक केटीएम, पल्सर 220 तिन पीस, पल्सर 180, यामाहा R15 2 पीस, स्कूटी ड्यू 7 पीस, पल्सर RS 2 पीस, एक हीरो एक्सट्रीम, एक हीरो ग्लैमर और पैशन प्रो बाइक शामिल थी, के साथ बाइक चोर और चोरी की गाडी की खरीद बिक्री में संलिप्त कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली थी। गिरफ्तार आरोपियों में कैरो थाना क्षेत्र के हन्हट गांव निवासी आनंद उरांव (19)पिता रामदेव उरांव, कुडू थाना क्षेत्र के ननतिलो गांव निवासी नीरज उरांव (20) पिता सुरेंदर उरांव और नितेश उरांव (20) पिता महावीर उरांव, लोहरदगा थाना क्षेत्र के कैमो केन टोली निवासी बबलू उरांव (21) पिता स्व भुनुवा उरांव, हिरही टोंगरी टोली निवासी छोटू बाखला (19) पिता सुरेश भगत और शुभम उरांव (20) पिता बारगी उरांव एवं ब्रह्मांडिहा करंज टोली निवासी विकास टाना भगत ( 21) पिता माया टाना भगत और कार्तिक उरांव (21) पिता बिरसा उरांव को जेल भेजा था। जबकि गिरोह का मास्टर माइंड शहीद फरार था। थाना प्रभारी अनिल उरांव ने बताया कि शहीद अंसारी लोहरदगा नूर नगर कुरैशी मोहल्ला में अपनी बहन के घर पर रह रहा था। चोरी की बाइक को मोडीफाई कर एवं उसका नम्बर बदलने में माहिर है।
बाइक चोर गैंग के मास्टर माइंड को पुलिस ने किया गिरफ्तार
