लोहरदगा। ईद को ले सदर थाना प्रभारी मंटू कुमार के नेतृत्व में रविवार को लोहरदगा शहर में फ़्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में बड़ी संख्या में पुलिस के जवान व अधिकारी शामिल हुए। फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को आपसी भाईचारे के साथ ईद का त्यौहार मनाने का संदेश दिया गया। फ्लैग मार्च लोहरदगा थाना परिसर से शुरू होकर शहर विभिन्न चौराहों से लेकर गली मोहल्लों में फ्लैग मार्च निकाला गया। थाना प्रभारी मंटू कुमार ने फ्लैग मार्च के दौरान आपसी भाईचारे के साथ ईद का त्योहार मनाने की अपील करते हुए कहा गया कि यदि किसी ने ईद के त्योहार पर शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्ती से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर नगर परिषद सिटी मैनेजर विजय कुमार, एसआई शैलेंद्र कुमार, एसआई शशि शेखर, एसआई पंकज शर्मा,एएसआई रमेश तिवारी, सहित पुलिस के जवान मौजूद थे।